Home featured Jammu: अंतरराष्ट्रीय सीमा में सटे गांव से पाकिस्तानी नागरिक हुआ गिरफ्तार

Jammu: अंतरराष्ट्रीय सीमा में सटे गांव से पाकिस्तानी नागरिक हुआ गिरफ्तार

75

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि सेक्टर आरएसपुरा के भारत-पाक सीमा से लगते गांव रायपुर से बुधवार सुबह 22 वर्षीय एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। हालांकि सुरक्षा का यह दावा है कि उन्होंने पकड़ा है। स्थानीय गांव रायपुर निवासियों का कहना है कि गांव के कुछ युवकों ने गांव में इसको संदिग्ध को घूमते हुए देख कर इसको सीमा सुरक्षा बल के हवाले किया गया। पकडे़ गए इस पाक नागरिक की पहचान जुलिफकार अली पुत्र मोहम्मद मुसल पुनी निवासी कोट हाजी जरदर पट्टी जिला खैरपुर सिंध पाकिस्तान के रूप में हो पाई है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह भारत-पाक सीमा से लगते गांव रायपुर में गांव के कुछ युवकों ने एक संदिग्ध युवक को गांव में घूमते देखा तो उसका अता पता पूछते हुए उसको पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया। जिसके बाद युवक ने उसको पाकिस्तान का पहचान पत्र दिखाया इसके बाद गांव में यह खबर फैल गई और गांव के साथ लगती भारतीय सुरक्षा बल पोस्ट सुशील के सुरक्षा बल अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसको हिरासत में ले लिया। पकडे़ गए पाक नागरिक के कब्जे से तलाशी के दौरान पाक पहचान पत्र के साथ 15 रुपये भारतीय करंसी व 260 रुपये पाकिस्तानी रुपये निकले है।

Previous articleJammu: अंतिम संस्कार से लौटते हुए वाहन खाई में गिरा, 12 लोग थे सवार, चार की मौत
Next articleJammu: पुलिस ने 10 बदमाशों को किया गिरफ्तार