Home featured जम्मू-कश्मीर के इन जिले में शिक्षकों के तबादले, 20 सालों से एक...

जम्मू-कश्मीर के इन जिले में शिक्षकों के तबादले, 20 सालों से एक ही स्कूल में लगाए हुए थे डेरा

81

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू कश्मीर में वार्षिक तबादला अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत तीन वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही स्कूल में बैठे शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। वार्षिक तबादला अभियान के तहत सांबा व कठुआ जिले में शिक्षकों के तबादले किए गए हैं और तबादला किए गए शिक्षकों को तत्काल अपनी नई नियुक्ति पर पहुंचने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इन तबादलों के लिए शिक्षा निदेशालय जम्मू ने शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थेए जो किसी दूसरे स्कूल में जाने की अपनी इच्छा जाहिर कर सकते थे। तबादलों के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से कमेटियों का गठन भी किया गया है और कमेटियां ही तय कर रही हैं कि शिक्षकों को उनकी इच्छानुसार स्कूल दिया जाए या उन्हें किसी दूसरे स्कूल में भेजा जाए। कुछ शिक्षक ऐसे भी सामने आए जो एक ही स्कूल में वर्षों से बैठे हुए थे। उनमें से अधिकतर रसूखदार शिक्षक थेए जो अपना तबादला होने ही नहीं देते थे। वहींए सांबा जिले से इस अभियान के तहत अभी तक 133 शिक्षकों का तबादला दूसरे स्कूलों में किया गया हैए जबकि कठुआ जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 237 शिक्षकों की तबादला सूची जारी की है। इन शिक्षकों में भी दस वर्ष से या उससे अधिक समय से एक ही स्कूल में बैठे अधिकतर शिक्षक शामिल हैं।

Previous articleJammu: सब्जियों के बढ़ते दाम ने बिगाड़ा खाने का स्वाद
Next articleजम्मू चार्जिंग स्टेशन बन कर तैयार औपचारिकता में फंसी सुविधा