Home featured Jammu-Kashmir: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया,...

Jammu-Kashmir: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया, एक पुलिस कर्मी घायल

103

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि कुलगाम जिले के हुवरा इलाके में देर रात मुठभेड़ शुरू हो गई है। ऑपरेशन के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहींए एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि हुवरा गांव में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया गया। साथ हइसके बाद बाद संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। जब सुरक्षाबल एक ठिकाने के पास पहुंचे तो उन पर फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एक ठिकाने को घेर लिया है। फायरिंग में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। आतंकियों की तलाश से बड़े स्तर में अभियान चलाया गया। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को लगाया गया। ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया। उसके पास से हथियार और गोला.बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले 25 जून को पुंछ एलओसी पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाते हुए तीन घुसपैठिए को मार गिराया। बता दें कि सेना के व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि भारी बारिश के बीच भी दिनभर एलओसी पर तलाशी अभियान चलता रहा। इस महीने एलओसी से घुसपैठ की कोशिश में अब तक 15 आतंकियों को मार गिराया गया है। गुलपुर सेक्टर के चक्का दा बाग के रेंजर नाले में शुक्रवार की देर रात सेना के जवानों ने देखा कि घने कोहरे की आगोश में तीन आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान जवानों ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर बाद दूसरी ओर से फायरिंग बंद हो गई। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेरा रखा था। दूसरे दिन चले सर्च ऑपरेशन में तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई।

Previous articleजम्मू-कश्मीहर के इन छह जिलों में बाइक से स्कूल आने पर प्रतिबंध
Next articleJammu: कानून मंत्री के साथ सीजेअेाई आज रखेंगे हाईकोर्ट कांप्लेक्स का नींव पत्थर, जानिये क्यू हो रहा प्रदर्शन