Home featured Jammu: कोविन एप का डाटा लीक करने के मामले में एक...

Jammu: कोविन एप का डाटा लीक करने के मामले में एक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी लिया हिरासत

95

बता दें कि खबर यह आ रही है कि कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए बनाई गई कोविन एप से लोगों का निजी डाटा लीक होने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोप है कि ये दोनों लोग कोविन एप का डाटा लीक करने में शामिल हैं। पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने कोविन एप का डाटा लीक करने के लिए टेलीग्राम एप का इस्तेमाल किया। बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया था कि कोविन एप से लोगों का निजी डाटा लीक हुआ है। विपक्ष ने इसे लेकर सरकार को घेरा था और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि सरकार ने लोगों का निजी डाटा लीक होने की बात को शरारतपूर्ण और आधारहीन बताया था। सरकार ने कहा था कि कोविन पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि सरकार ने डाटा लीक के आरोपों के बीच देश की नोडल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ब्म्त्ज्.प्द को मामले की समीक्षा के आदेश दिए थे।

Previous articleJammu-Kashmir: अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर तैनात आईटीबीपी अधिकारी की मौत, जानिये क्या है पूरा मामला
Next articleJammu: यात्रियों को ले जा रही मिनी बस पलटीए सड़क हादसे में पांच लोग घाय