जम्मू में बाइक्स पर स्टंट करने वाले स्टंटर्स अब आम जनता के लिए सरदर्द बनते जा रहे हैं। क्योंकि यह स्टंटर्स बिना किसी की जान की परवाह किए ट्रैफिक से भरी सड़कों पर खतरनाक स्टंट्स करते हुए अक्सर देखे जाते हैं। जिससे हर समय सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
बीते रोज़ जम्मू के बहू प्लाजा के पास जोरावर सिंह चौक रोड पर खतरनाक स्टंट करने के दौरान एक बाइक चालक की बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई। यह घटना उस समय पेश आई जब एक फार्च्यूनर गाड़ी इंडिकेटर देते हुए एक ओर मुड़ रही थी। गाड़ी यातायात नियमों का पालन करते हुए जा रही थी, तभी एक स्टंट परफॉर्म करते हुए एक तेज़ रफ़्तार बाइक ने कार को ओवरटेक करने के चक्कर में उसे टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्टंट बाइकर कार से टकराकर गिर गया और सड़क पर दूर लुढ़कता हुआ गया। इस खतरनाक हादसे से वह बाल बाल बचा। हालांकि इस दुर्घटना के बाद दोनों के बीच झड़प भी हुई। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा रहा है कि गलती बाइक चालक की ही है।
बता दें कि ये स्टंट मैन जम्मू के स्थानीय लोगों के लिए एक खतरा बन गए हैं क्योंकि उनका लापरवाही से गाड़ी चलाना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।
ऐसे में लोग जम्मू पुलिस से निवेदन कर रहें है कि ऐसे लोगों पर पुलिस जल्द ही शिकंजा कसे और उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोके।