Home featured जम्मू-कश्मीर में बस नहर में पलटी, ईंट भट्ठे पर काम करने वाले...

जम्मू-कश्मीर में बस नहर में पलटी, ईंट भट्ठे पर काम करने वाले 20 लोग हुए घायल

74

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि सांबा जिले के घगवाल थाना के अंतर्गत आने वाले गांव छन्न समोत्रा में सोमवार देर रात को एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों से भरी बस पलट गई। इसके साथ ही इस दुर्घटना में 20 श्रमिक घायल हो गए। इनमें से चार गर्भवतियों को सांबा जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी का उपचार घगवाल अस्पताल में जारी है जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार छन्न समोत्रा गांव से करीब 75 मजदूर बस (जेके02बीबी-8517) में सवार होकर श्रीनगर की ओर रवाना हुए थे। यह बस चलने के थोड़ी देर बाद ही एक संपर्क नहर में पलट गई। इसके साथ ही बस मजदूरों से भरी हुई थी, इसलिए बस के नहर में गिरते ही चीख पुकार मच गई। साथ ही इसमें महिलाएं और बच्चे भी थे। चीखें सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। साथ ही घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया जाने लगा। बाहर निकालकर देखा तो 20 श्रमिकों को चोटें आई थीं। उन्हें घगवाल के ट्रॉमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से चार गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल सांबा रेफर किया गया। घायलों की पहचान हरिया (20), मानसी (19), सुमिता (40), मोहन (5), सोनिया (23), पार्वती (40), रजनी (35), हीरा (17), रेखा (14), रवि (21), अंजू (2), रजनी (22), निर्मला (17), श्रीकुमार (42), अशोक कुमार (24), नीतू (21), राखी (4), राजबीर (एक बर्ष), सूरत राम (50) और म़ुन्ना (18) के रूप में हुई है। राजोेरी-पुंछ हाईवे पर मंजाकोट में राजोरी से पुंछ जा रही ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 4 सवार घायल हो गए। इन्हें मंजाकोट के सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार कार (जेके11ई-9278) को लेकर मोहम्मद शब्बीर खादम हुसैन निवासी राजल नौशेरा पुंछ की ओर जा रहा था। बता दें कि मंजाकोट के पास सामने से आ रहे वाहन को साइड देते समय कार से संतुलन खो बैठा और कार सड़क से करीब 30 फुट गहरी खाई में गिर गई। बीएमओ मंजाकोट डॉ. सलीम अहमद भट्टी ने बताया कि हादसे में घायल रुकसाना कोसर, शाह बेगम, अब्दुल कुदूस और चालक मोहम्मद शाबिर का उपचार जारी है। सभी की हालत ठीक है।

Previous articleJammu Kashmir में छह जगहों पर SIA का छापा, इस मामले में हुई कार्रवाई
Next articleJammu-Kashmir: भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रेना ने कुछ इस तरह से की स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद की तरीफ