जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सूरनकोट इलाके (Surankote Area) में बुधवार (30 नवंबर) को एक खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गये तलाशी अभियान में आतंकियों के ठिकाने से 2 एके 47 राइफल (AK 47 Rifile), 5 चाइनीज ग्रेनेड़ (Chinese Grande) और अन्य हथियार बरामद किये गये.
सेना और एसओजी ने इस छापेमारी में काफी बड़ी मात्रा में विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद किया है. बरामद किये हैं. बरामद किये गये हथियारों में 1 एके 56 राइफल, 1 एके 47 राइफल, 1 चाइनीज पिस्टल, 5 चाइनीज ग्रेनेड, एके 47 की 7 खाली मैग्जीन, 69 गोलियां और एक पिस्टल की खाली मैग्जीन बरामद की है.