Home Jammu Kashmir Jammu Jammu: पीएम पैकेज के कर्मचारियों का आंदोलन जारी, सुरक्षित जगहों पर तैनात...

Jammu: पीएम पैकेज के कर्मचारियों का आंदोलन जारी, सुरक्षित जगहों पर तैनात करने की कर रहे मांग

137

पीएम पैकेज के तहत कश्‍मीर घाटी में तैनात कश्मीरी पंडित सरकारी मुलाजिम़ों ने आज लगातार 201वें दिन भी जम्मू में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे इन मुलाजिमों का आरोप था कि वो पिछले 201 दिनों से घाटी के बजाए किसी सुरक्षित स्थान पर नियुक्ती की मांगों लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने उनकी मांग पूरी करने के बजाए उनका वेतन बंद कर दिया है, जिससे वो भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

Previous articleEpaper 26-11-2022
Next articleसरकार के फैसले से लाभार्थियों को मिली बड़ी राहत! देश भर में लागू हुआ राशन का नया नियम