पीएम पैकेज के तहत कश्मीर घाटी में तैनात कश्मीरी पंडित सरकारी मुलाजिम़ों ने आज लगातार 201वें दिन भी जम्मू में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे इन मुलाजिमों का आरोप था कि वो पिछले 201 दिनों से घाटी के बजाए किसी सुरक्षित स्थान पर नियुक्ती की मांगों लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने उनकी मांग पूरी करने के बजाए उनका वेतन बंद कर दिया है, जिससे वो भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।