Home Jammu Kashmir Jammu Jammu: भगवान के घर को भी नहीं बख्शा, मंदिर में की चोरी

Jammu: भगवान के घर को भी नहीं बख्शा, मंदिर में की चोरी

159

चोरों को अब न तो पुलिस का और ही भगवान का कोई भय रहा है। लोगों की दुकानों और मकानों के साथ साथ चोर अब भगवान के घरों को निशाना बना रहे हैं। ताज़ा मामला अरनिया के वार्ड नंबर 10 में सामने आया है जहां चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए माता की मूर्ति के जेवरात पर हाथ साफ किया। स्थानीय लोगों ने इन चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की ताकि ये लोग दूसरी घटना को अंजाम न दे सकें।

Previous articleजम्मू कश्मीर: पांच सालों में अफसरों, राजनीतिज्ञों के खिलाफ 221 मामले लंबित, क्राइम ब्रांच की रफ्तार धीमी
Next articleजम्मू की सड़कों पर ‘नाच रही मौत’, लंबी ताने सोई पुलिस