चोरों को अब न तो पुलिस का और ही भगवान का कोई भय रहा है। लोगों की दुकानों और मकानों के साथ साथ चोर अब भगवान के घरों को निशाना बना रहे हैं। ताज़ा मामला अरनिया के वार्ड नंबर 10 में सामने आया है जहां चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए माता की मूर्ति के जेवरात पर हाथ साफ किया। स्थानीय लोगों ने इन चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की ताकि ये लोग दूसरी घटना को अंजाम न दे सकें।