आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू संभाग में पुंछ जिले में आग लगने की घटना सामने आई है। इसके चलते मां और बेटे की मौत हो गई है। इसके साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक, जिला पुंछ की सुरनकोट तहसील के चंडीमाड़ा क्षेत्र के वार्डनू गांव में गुरुवार-बुधवार देर रात एक मकान में आग लग गई, जिसमें दो लोगों की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने बताया कि वार्डनू गांव में एक मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हमीदा बेगम (35) पत्नी शोकत हुसैन और उसके तीन वर्षीय बेटे आकिब हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।