आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू शहर के साथ लगते फ्लाय मंडाल पुलिस चौकी पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम करने के साथ सीमांत इलाकों के तमाम पुलिस थानों और पुलिस चौकियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही एडीजीपी जम्मू ने सरहदी थानों और पुलिस चौकियों की छतों से लेकर बाहर तक कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है। दरअसल, पुलिस के पास सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर फिदायीन हमले होने के इनपुट हैं। इसके साथ ही इस समय सर्दी का मौसम है और घने कोहरे की आड़ में सीमा पार घुसपैठ की आशंका भी है। साथ ही जानकारी के अनुसार कठुआ से अखनूर तक के सभी सरहदी पुलिस स्टेशनों और पुलिस चौकियों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। 24 घंटे इन जगहों पर छतों से लेकर बाहर नजर रखने के लिए कहा गया है। साथ ही साथ थाना और पुलिस चौकी परिसरों के बाहरी तरफ भी गश्त करने के लिए कहा गया है। बार्डर के आसपास होने वाली वाहनों की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए थानों के बाहर नाके लगाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
यह चीज बनेगा चुनौती
इसके साथ ही सूत्रों का कहना है कि सीमा पार से घने कोहरे की आड़ में घुसपैठ की आशंका है। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए हथियार भेजने और नशा तस्करी कराने के भी प्रयास तेज होंगे। खराब मौसम में इस तरह के प्रयास तेज होते हैं। यह बड़ी चुनौती है। इस समय सीमांत इलाकों में धान भी कट चुकी है। ऐसे में आतंकी संगठन सुरंग खोद कर भी घुसपैठ करने की फिराक में हैं।