जम्मू में कुछ दूर स्थित सतवारी क्षेत्र के फ्लाय मंडाल पुलिस चौकी को आतंकियों ने टाइमर लगे आईईडी से उड़ाने की साजिश रची थी। इसके साथ ही सोमवार की रात पुलिस चौकी के पास एक बैग से बरामद दोनों आईईडी में घड़ी को टाइमर के रूप में लगाया गया था, जिसकी सुइयां चल रहीं थीं। डेटोनेटर भी लगा हुआ था। साथ ही जानकारी के अनुसार अब तक की जांच के अनुसार यह आईईडी फ्लाय मंडाल पुलिस चौकी को उड़ाने के लिए रखी गई थीं। बहरहाल, दोनों आईईडी बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय कर दी गई हैं। पुलिस ने फ्लाय मंडाल पुलिस चौकी के आसपास घटना के पहले इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन की जानकारी जुटाना शुुरू कर दी है। उस समय फ्लाय मंडाल के पास मौजूद रहने वाले लोगों की लोकेशन जांची जा रही है। इसके साथ ही उनका पता लगाकर पूछताछ की जाएगी। अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि यह आईईडी किसने रखी थी और कहां से लाई गई थी।