आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी परीक्षा करवाने का काम जिस भर्ती एजेंसी को दिया है, उस पर उम्मीदवार ही सवाल उठा रहे हैं। उम्मीदवारों का आरोप है कि सीबीटी परीक्षा करवाने की एप्टेक कंपनी राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ब्लैकलिस्ट है। इन राज्यों में भर्ती एजेंसी द्वारा करवाई परीक्षाओं को अनियमितता के कारण वहां की सरकारों ने रद्द कर दिया है। जेकेएसएसबी ने हाल ही में एप्टेक नामी भर्ती एजेंसी को सीबीटी परीक्षा करवाने की जिम्मेवारी सौंपी है। इसके साथ ही कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया में बाजी मारी थी। जेकेएसएसबी द्वारा भर्ती एजेंसी चुनने पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। उम्मीदवार से लेकर युवा संगठन सोशल मीडिया पर कंपनी के चयन पर जेकेएसएसबी की भूमिका पर प्रश्न उठा रहे हैं, जबकि जेकेएसएसबी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट करने में नाकाम रही है। हालांकि नियमों के तहत अगर कोई कंपनी किसी राज्य में ब्लैकलिस्ट है तो उसे अन्य राज्यों में ब्लैकलिस्ट नहीं माना जाएगा, लेकिन भर्ती एजेंसी के चयन के दौरान उसकी भूमिका की जांच होती है। इसके साथ ही अब जेकेएसएसबी ने इसे आधार माना है या नहीं, यह तो वही स्पष्ट कर सकती है। एप्टेक कंपनी ने राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा करवाई थी। इसके साथ उत्तर प्रदेश में यूपी जल निगम में पदों पर भर्ती परीक्षा करवाई थी। दोनों ही परीक्षाओं में अनियमितता हुई थी। जम्मू-कश्मीर में इससे पहले हुई पुलिस सब-इंस्पेक्टर, फाइनेंस अकाउंट असिस्टेंट और जेई सिविल की भर्ती परीक्षा करवाने वाली कंपनी भी कई राज्यों में ब्लैक लिस्ट थी। इसी कंपनी द्वारा की गई अनियमितता के कारण पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया को रद्द करना पड़ा था।