Home Jammu Kashmir Jammu Jammu Kashmir में अब तक डेंगू के छह हजार मामले आए और...

Jammu Kashmir में अब तक डेंगू के छह हजार मामले आए और 13 मरीजों की हो चुकी मृत्यु

175

आपकी जानकारी के लिए बता देंं कि खबर यह है कि जम्मू-कश्मीर में डेंगू के डंक का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर दिन मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को 140 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब तक डेंगू से पीड़ित होने वालों की संख्या छह हजार के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं एक सप्ताह में तीन और मरीजों की मौत होने के बाद अब मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13 हो गई है। डेंगू के डंग ने इस बार जम्मू कश्मीर में तबाही मचा दी है।
स्टेट मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आए मामलों में 67 जम्मू, 41 ऊधमपुर, तीन सांबा, पांच कठुआ, तीन रियासी, छह राजौरी, पांच पुंछ, दो डोडा, चार रामबन और तीन किश्तवाड़ के हैं। जम्मू जिला सबसे प्रभावित है। जिले में अब तक 4606 मामले आए हैं। इसी तरह ऊधमपुर में 609, सांबा 233, कठुआ 112, डोडा 196, रियासी 97, राजौरी 78, पुंछ 30, रामबन 39, किश्तवाड़ 23, कश्मीर 9 और अन्य प्रदेशों के 16 मामले हैं। अभी तक जम्मू-कश्मीर मं कुल 6048 मामले आ चुके हैं।
वहीं कुल 13 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 12 मौतें राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू में इलाज के दौरान हुई। वहीं एक मौत राजौरी के रहने वाले मरीज की डीएमसी लुधियाना में इलाज के दौरान हुई। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल और जीएमसी जम्मू में बिस्तर कम पड़ रहे हैं। वहीं मलेरिया विभाग ने जम्मू शहर के प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग अभियान जारी रखा है। विभाग की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अभियान चला रही है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जागरूक करके ही डेंगू को कम किया जा सकता है। वहीं तापमान भी बहुत हद तक इसमें अहम भूमिका निभाता है। तापमान पंद्रह डिग्री सेल्सियस से कम होने पर डेंगू मच्छर खत्म होना शुरू हो जाएगा।

 

Previous articleJammu: उमर के बाद महबूबा ने भी चुनाव न लड़ने का दिया संकेत, भाजपा पर लगाया यह आरोप
Next articleजम्मू कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों से जुड़ी याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज