Home featured Jammu : अच्छी खबर अब जम्मू में वाटर पार्क बनाएगा पर्यटन विभाग

Jammu : अच्छी खबर अब जम्मू में वाटर पार्क बनाएगा पर्यटन विभाग

81

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर मंदिरों के शहर जम्मू में वाटर पार्क बनाने की कवायद शुरू की गई है। बत इसके लिए पर्यटन विभाग करीब सौ कनाल भूमि की तलाश कर रहा है। इसके साथ ही सुचेतगढ़, सिद्धड़ा, चक्क कोटभलवाल आदि स्थानों पर भूमि देखी गई है, लेकिन कोशिश की जा रही है कि जिस जगह वाटर पार्क बनाया जाए, वहां स्थानीय और देशभर के पर्यटक आसानी से पहुंच सकें। वाटर पार्क को पीपीपी मोड के हाथों देने का भी सोचा जा रहा है, ताकि निजी क्षेत्र से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जा सके।
साथ ही जम्मू कश्मीर में कहीं भी नहीं वाटर पार्क, दूसरे राज्यों में घूमने जाते हैं लोग
जम्मू कश्मीर में कहीं भी वाटर पार्क स्थापित नहीं है, जिससे खासतौर पर लोग मनोरंजन के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब सहित स्थानों का रुख करते हैं। बता दें कि लेकिन जम्मू में वाटर पार्क बनने से स्वदेशी और घरेलू पर्यटक यहां रुक सकेंगे। इसके साथ ही होटल एंड लगेज एसोसिएशन के प्रधान पवन गुप्ता ने कहा कि जम्मू के मजीन में हाल ही में तिरुपति बाला जी के मंदिर को शुरू किया गया है। साथ ही अगर जम्मू में वाटर पार्क का निर्माण किया जाता है तो यहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, जिससे सीधा असर स्थानीय अर्थव्यवस्था पर देखा जाएगा। सरकार को फास्ट ट्रैक पर वाटर पार्क का निर्माण करवाना चाहिए।

Previous articleJammu: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
Next articleJammu-Kashmir: आतंकियों पर कसा बड़ा शिकंजा, पाकिस्तान में बैठे व्यक्ति की संपत्ति को किया कुर्क