जम्मू-कश्मीर में लगातार मरे हुए पक्षियों के मिलने से बर्ड फ्लू के फैलने का ड़र बना हुआ है, इसी बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। बीते दिनों उधमपुर में हुई 153 कौवों की अकस्मात मौत के बाद जांच के लिए सैंपल जालंधर भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है यानि उनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा घराना वेटलैंड, आरएस पुरा से भी भेजे गए पक्षियों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में पक्षियों की असामान्य मौतों की जानकारी है लेकिन कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं है जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हो, हालांकि अभी कुछ रिपोर्ट आना बाकी हैं। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पिछले कुछ दिनों से उधमपुर, कठुआ, राजोरी, आरएस पुरा, रियासी, जम्मू समेत कई जिलों से परिंदों के मरने की खबर आने से हड़कंप है। उधमपुर में एक साथ 153 और राजोरी में भी सौ से ऊपर परिंदों की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले पोल्ट्री उत्पादों पर 14 जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।