जम्मुू-कश्मीर एसएसबी की तरफ से हाल ही में दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के विभिन्न विभागों के लिए कई श्रेणियों के 1700 पदों के लिए जारी अधीसूचना के अनुसार जो आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, उसके लिए बोर्ड की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदनकर्ताओं के लिए 16 जनवरी 2021 से वजाए अंतिम तिथि को कुछ दिन के आगे और बढ़ा दिया गया है! आप को बाता ेदें कि जम्मू-कश्मीर एसएसबी की तरफ से अब आवेदन करने के लिए नई अंतिम तिथि 27 जनवरी 2021 तक निर्धारित कर दी गई है!
आधिक जानकारी के लिए जम्मू-कश्मीर सर्विस स्लैक्शन बोर्ड की तरफ से जारी अधीसचूना को ट्वीटर पर देखें
JKSSB के तमाम उम्मीदवारों के लिए अहम खबर, यहा जानें @JkssbPosts @JKSSB_News @JKSSBOfficial1 pic.twitter.com/s7bWBVTbf6
— Jammu Parivartan (@JammuParivartan) January 14, 2021