शहर के बनतालाब में एक श्रमिक की छत से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनहरण पुत्र डीला राम निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। मनहरण अपने घर में ही गिरने से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए उसके ससुर ही जीएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।