जम्मू—कश्मीर में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है! खास तौर पर झपड़मारी की घटनाए आए दिन देखने को मिल रही है! शहर के अतिव्यस्त बीसी रोड में दिनदहाड़े एक ने रेहड़ी से फल खरीद रही महिला के कान से सोने के झुमके झपट लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित बिना किसी चुनौती के मौके से भागने में कामयाब हो गया। झपटमारी की यह वारदात बीसी रोड में एक होटल के कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस झपटमार की पहचान कर उसकी धरपकड़ करने में जुटी हैं। पीड़ित महिला की शिकायत पर बस स्टैंड पुलिस थाने में झपटमारी का मामला दर्ज कर लिया गया। झपटमार ने इस वारदात को सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब अंजाम दिया। अनिता सलाथिया निवासी गुड्डा सलाथिया, सांबा किसी काम के लिए सीलसीले में जम्मू आई थी। इस दौरान वह अपने एक रिश्तेदार के साथ बस स्टैंड में एक रेहड़ी से फल खरीदने में व्यस्त थी। महिला के पीछे एक युवक कुछ देख तक खड़ा रहा और उनकी हरकतों को देखता रहा। महिला जैसे ही खरीदारी में व्यस्त हुई तो आरोपित ने मौका पाते ही महिला के बायें कान में पहना सोने का झुमका झपट लिया। महिला को पहले तो कुछ देर के लिए समझ में नहीं आया कि उनके साथ क्या हुआ हैं। महिला ने जब पीछे मूड कर देखा तो झपटमार वहां से भाग रहा था। महिला ने इसके बाद अपने कान पर हाथ लगाया तो उन्होंने कान में पहना सोने का झुमका गायब पाया। महिला ने हालांकि उसके बाद शोर मचाया लेकिन आरोपित तब तक भागने में कामयाब हो गए था। महिला इसके बाद सीधे बस स्टैंड पुलिस थाने में पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई दी। पुलिस कर्मियों ने पाया कि जिस स्थान पर वारदात को अंजाम दिया गया हैं के सामने एक होटल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ हैं। पुलिस कर्मियों ने जब कैमरे को खंगाला तो पूरी घटना कैमरे में कैद हो चुकी थी।