Home featured J&K में बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, ग्रामीणों के पीछा करने...

J&K में बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, ग्रामीणों के पीछा करने पर लहूलुहान अवस्था में छोड़ा

629

आपकी जौनकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि उत्तरी कश्मीर के कुनपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में तेंदुए द्वारा बच्चे पर हमला करने का मामला सामने आया है, जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई है। हंदवाड़ा में सोमवार सुबह तेंदुए ने चार वर्षीय बच्चे को उसके घर के बाहर से उठा लिया। हाल ही में जम्मू संभाग के उधमपुर जिले के चिनैनी क्षेत्र में तेंदुए ने दो बच्चों पर हमला किया था। उधमपुर के लद्दा गांव में प्रशासन ने आदमखोर तेंदुए को देखते ही गोली मारने के आदेश तक जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा के निचामा जाचलदारा क्षेत्र में घर के बाहर से चार वर्षीय बुरहान अहमद पुत्र पुत्र मोहम्मद कमाल मीर को तेंदुए ने उठा लिया। शोर मचने पर परिजन और ग्रामीण तेंदुए के पीछे दौड़े। वहीं, तेंदुआ घर से कुछ दूरी पर बच्चे को लहूलुहान अवस्था में छोड़ कर भाग गया। घायल बुरहान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जख्म इतने घरे थे कि बच्चा उनका ताव न सह सका और उसने दम तोड़ दिया। अचानक बच्चे की हुई इस मौत से परिजन सदमे में हैं। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। हाल के दिनों में क्षेत्र से ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से इस पर ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Previous articleJammu-Kasmir: उड़ी सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम
Next articleJammu : कुत्ते का शृंगार कुछ इस तरह से करने पर त्रिकुटा नगर की भक्त ने कराई एफआईआर दर्ज