Home featured Jammu: छोटे वाहनों के लिए खुला तरनाह पर बनाया गया वैकल्पिक मार्ग

Jammu: छोटे वाहनों के लिए खुला तरनाह पर बनाया गया वैकल्पिक मार्ग

128

जिला कठुआ की हीरानगर तहसील में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तरनाह नाले का वैकल्पिक मार्ग आज से छोटे चौपहिया वाहनों के लिए खो दिया गया है। इससे पंजाब और लखनपुर जाने वाले लोगों के लिए यह दूसरी बड़ी राहत मिली है। इससे पहले इस मार्ग को रक्षाबंधन पर दोपहिया के लिए खोला गया था। बता दें कि डेढ़ महीना पहले भारी बरसात में तरनाह नाले पर बना जम्मू-पठानकोट हाईवे का पुल धंस गया था। इसके बाद से ट्रैफिक ओल्ड कठुआ-सांबा मार्ग से होकर निकल रहा था। इसके चलते जम्मू से कठुआ पहुंचने में एक घंटे तक का ज्यादा समय लग रहा था। बताया जा रहा है कि बड़े चौपाहिया वाहनों को भी जल्द यहां से गुजरने की अनुमति मिल सकती है। वैकल्पिक मार्ग का काम देख रही कंपनी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि छोटे चौपहिया वाहनों के आवाजाही के लिए यह मार्ग तैयार हो चुका है। बुधवार से यहां से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
इसके लिए लोगों को करीब डेढ़ महीने तक इंतजार करना पड़ा है। इससे पहले इन वाहनों को दो किलोमीटर का सफर तय करने के लिए भी ओल्ड सांबा-कठुआ रूट से होते हुए 25 किलोमीटर का ज्यादा सफर तय करना पड़ रहा था।
अपनी

Previous articlejammu: पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया
Next articleJammu: तीन पीढ़ियां कर चुकी हैं देश की सेवा, अब मनप्रीत ने कुछ इस तरह से दिया सर्वोच्च बलिदान