Home featured Jammu : उमस और चुभन भरी गर्मी ने लोगों की हालत की...

Jammu : उमस और चुभन भरी गर्मी ने लोगों की हालत की खराब

110

आपकी जान इस वर्ष हुई बारिश को देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे थे कि सितंबर तक ठंड दस्तक देने लगेगी लेकिन फिलहाल ठंड के इंतजार में उमस भरी गर्मी ही परेशान कर रही है। पिछले सप्ताह से लगातार तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। उस पर से उमस भी 70 प्रतिशत से ऊपर ही चल रही है। दिन में चुभने वाली गर्मी तो परेशान कर ही रही है। उमस ने रात की नींद भी उड़ाई हुई है। राहत भरी बात यह है कि सुबह पहले पहर कुछ ठंडी हवा के झौंके जरूर राहत का अहसास करवा रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार कल हल्के बादल छाए रहेंगे एवं हल्की बारिश के आसार हैं। इस सप्ताह बीच-बीच में बादल छाए रहेंगे एवं हल्की बारिश होती रहेगी। इससे उमस और चुभन भरी गर्मी से भी हल्की राहत मिलेगी।

Previous articleArticle 370 मामले में SC में पेश हुए लेक्चरर का निलंबन रद्द, जानिये क्या है पूरा मामला
Next articleJammu: शहर में कुत्तों की संख्या 43,540, अब तक 36,256 की नसबंदी