Home Uncategorized नकली पुलिस अधिकारी बन लोगों को ठगने वाली महिला गिरफ्तार

नकली पुलिस अधिकारी बन लोगों को ठगने वाली महिला गिरफ्तार

71

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि बारामूला पुलिस ने खुद को पुलिस अधिकारी बता लोगों को लूटने वाली एक महिला को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उसकी पहचान बिसमा यूसुफ पुत्री मोहम्मद यूसुफ निवासी तप्पी खाग, बड़गाम के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यह कार्रवाई तब शुरू की जब चंद दिन पहले वासिफ हसन निवासी कुंजर, बारामूला नामक एक व्यक्ति ने पुलिस थाना कुंजर में एक शिकायत दर्ज करवाई कि आयशा नामक एक नकली पुलिस अधिकारी ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का लालच दे उससे 10,000 रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित के अनुसार, उसकी मुकालत चंद दिन पहले आरोपित जिसने अपना नाम सब इंस्पेक्टर आइशा बताया था, से हुई। बातों-बातों में उसने वासिफ जोकि फिलहाल बेरोजगार है, से कहा कि वह उसे पुलिस विभाग में बतौर कॉन्स्टेबल नियुक्त करवा सकती है। लेकिन उसके लिए वासिफ को उसे 10,000 रुपये देने पड़ेंगे। महिला ने उसे चंद दिनों के भीतर नौकरी का ऑर्डर मिलने का आश्वासन दिलया था और साथ ही उसका फोन नम्बर भी ले लिया था। चंद दिन गुजरने के बाद जब वासिफ ने उसे फोन कर नौकरी के बारे में पूछा तो महिला ने उसे यह कहकर और उसे और 10,000 रुपये मांगे कि वह उसकी नियुक्ति की प्रक्रिया में और अधिक तेजी लाएगी।
वासिफ के अनुसार इस बात पर उसे महिला पर संदेह हुआ और उसे लगा कि वह गलत लोगों के संपर्क में आ गया है। उसने फौरन कुंजर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और छानबीन के दौरान शुक्रवार को महिला को हिरासत में ले लिया।कुजंर थाने के थाना प्रभारी सैयद मुदासिर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि महिला के कब्जे से पीड़ित से ऐंठे गए 10,000 रुपये और एक पुलिस वर्दी भी बरामद की गई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Previous articleनकली पुलिस अधिकारी बन लोगों को ठगने वाली महिला गिरफ्तार
Next articleJammu सहित विभिन्न जिलों में दो से चार सितंबर तक प्रभावित रहेगी बिजली सप्लाई