Home featured जम्मू कश्मीर में भूमिहीनों को जमीन मामले पर विपक्षी पार्टियों ने लाभार्थियों...

जम्मू कश्मीर में भूमिहीनों को जमीन मामले पर विपक्षी पार्टियों ने लाभार्थियों पर सरकार से मांगी स्पष्टता

58

बता दें कि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू के साथ सटे सांबा में सरोर टोल हटाने को लेकर आज पांचवें दिन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जम्मू बंद का आह्वान किया। इसके चलते शहर के मुख्य बाजार और चौक-चौराहों पर दुकानें बंद नजर आईं। वहीं जम्मू बंद के दौरान शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। इसके साथ ही विभिन्न संगठनों, विपक्षी पार्टियों और बार एसोसिएशन जम्मू ने बंद का समर्थन किया। शनिवार को जम्मू में कई जगह सरोर टोल को हटाने और गिरफ्तार युवाओं की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही जम्मू बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को स्मार्ट मीटर लगाए जाने और सरोर टोल प्लाजा को हटाने को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वे चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जम्मू बंद का समर्थन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि बिना किसी शर्त के गिरफ्तार युवाओं को रिहा किया जाए। जानकारी के अनुसार बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि युवा राजपूत सभा के सदस्य शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। इसके लिए उन्हें गिरफ्तार करके जेल में रखना अन्याय है। जम्मू शहर में पीडीपी रैली निकाल कर बंद का समर्थन किया। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता भी जम्मू बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे। पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एलजी प्रशासन लगातार जनता की अनदेखी करते हुए मनमानी कर रहा है। लंबे समय से लोग स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले संपत्ति कर का भी लोगों ने विरोध जताया है और अब सरोर टोल प्लाजा के विरोध में जनता लामबंद हो रही है। उन्होंने कहा कि ये सभी फैसले जनविरोधी हैं। ऐसे में इन सभी फैसलों को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। पैंथर्स पार्टी ने अध्यक्ष विलक्षण सिंह ने कहा कि युवा राजपूत सभा ने सरोर टोल प्लाजा पर अवैध शुल्क वसूली का महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया, लेकिन प्रशासन ने सभा के नेताओं को हिरासत में ले लिया। पैंथर्स ने नेताओं की तत्काल रिहाई और सरोर टोल प्लाजा को तुरंत हटाने की मांग करते हैं। साथ ही उन्होंने चैंबर ऑफ कॉमर्स के जम्मू बंद के आह्वान को समर्थन दिया। युवाओं ने भी बंद के समर्थन में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके साथ ही गिरफ्तार युवाओं की रिहाई की मांग की। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा बंद कर लोगों को राहत दी जानी चाहिए। युवाओं ने कहा कि पिछले पांच दिन से जम्मू के युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार बात नहीं सुन रही। हाईवे के चौड़ीकरण तक टैक्स नहीं वसूला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि सरकार जम्मू के लोगों की मांगों को सुनना नहीं चाहती है। उन्होंने कठुआ जेल मे बंद युवाओं को रिहा करने की मांग की। जम्मू शहर में महत्वपूर्ण स्थलों और चौक-चौराहों पर स्थानीय पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनाती रही। सभी जगहों पर संबंधित थानेदार और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शांतिपूर्वक लोग अपनी आवाज उठाएं तो कोई बात नहीं, यदि हुड़दंग मचाएं या फिर किसी तरह की हिंसा फैलाएं तो कार्रवाई करें।

Previous articleJammu: सरोर टोल हटाने व युवाओं की रिहाई के लिए जगह-जगह लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन
Next articleJammu: ब्लैकबोर्ड पर जय श्रीराम लिखने पर छात्र की पिटाई का मामला; आरोपित प्रिंसिपल की तलाश कर रही पुलिस