Home featured चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी ने फिर बोला सरकार पर हमला

चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी ने फिर बोला सरकार पर हमला

98

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कारगिल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे, ये ‘भारत जोड़ो यात्रा’ थी। इसका उद्देश्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में चीन का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि एक बात तो बिल्कुल साफ है कि चीन ने भारत की जमीन छीन ली है। दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है। यह बिल्कुल झूठ है। राहुल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा आपकी जमीन छीन कर प्रोजेक्ट लगाने के लिए अडानी को देना चाहती है। साथ ही उन्होंने कहा पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने कब्जाई है।दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां Okhla इलाके की एक निर्माणाधीन इमारत की बेसमेंट की दीवार धराशायी हो गई है. इस हादसे के कारण कई लोग मलबे में दब गए. हादसे के पहले इमारत में 13 लोग मौजूद थे, जिसमें से चार लोगों की हालत गंभीर है. चारों का अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया. राहुल ने कहा कि यात्रा से जो संदेश निकला वह था-‘नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं।’ यात्रा के समय मैं लद्दाख नहीं जा सका। उस समय काफी बर्फ थी। लद्दाख में यात्रा करना मेरे दिल में था। इसी कारण से मैंने इस बार इसे मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ाया।

Previous articleसूर्य मिशन की लॉन्चिंग का समय आया सामने, ISRO प्रमुख ने सामने लाए कई राज
Next articleJammu: सरोर टोल हटाने व युवाओं की रिहाई के लिए जगह-जगह लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन