Home featured Jammu-Kashmir: अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को भक्त शनिवार को करेंगे बाबा...

Jammu-Kashmir: अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को भक्त शनिवार को करेंगे बाबा बफार्नी के दर्शन

75

हर.हर महादेवए जय बाबा बफार्नी के जयघोष और विधिवत पूजा.अर्चना के बाद शुक्रवार सुबह 4रू30 बजे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू के भवगती नगर स्थित यात्री निवास से कश्मीर के लिए रवाना हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। पहले जत्थे के शुक्रवार देर शाम तक कश्मीर में यात्रा के आधार शिविर बालटाल ;गांदरबलद्ध और पहलगाम के नुनवन ;अनंतनागद्ध पहुंचने की उम्मीद है। शनिवारए एक जुलाई को दोनों आधार शिविरों से श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की तरफ रवाना किया जाएगा और यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। इस बार भी श्रद्धालुओं को जम्मू में जत्थे में शामिल हुए बिना सीधे कश्मीर की तरफ यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं होगी। 62 दिन की यह यात्रा 31 अगस्त को संपन्न होगी।

वाहनों के काफिले के आगे.पीछे और साथ कड़ा सुरक्षा घेरा होगा
देर शाम तक यात्री निवास में करीब तीन हजार श्रद्धालु पहुंच चुके थे
श्रद्धालुओं के आने से शिवमय हुआ माहौलए हर तरफ श्रद्धा व उल्लास
उपराज्यपाल ने यात्री निवास का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया
शनिवार सुबह बालटाल और नुनवन से पवित्र गुफा रवाना होंगे श्रद्धालु

जम्मू से तड़के करीब साढ़े चार बजे रवाना होने वाले श्रद्धालुओं के काफिले में सबसे आगे सुरक्षाकर्मियों की टुकड़ी भी शामिल है। जत्थे के साथ और उनके पीछे भी सुरक्षाकर्मियों के वाहन रवाना हुए। जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धालुओं के वाहनों के गुजरने के दौरान हाईवे आम यात्रियों के लिए बंद रहेगा। वहींए वीरवार को दिनभर देशभर से श्रद्धालुओं का जम्मू पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। जिन श्रद्धालुओं को शुक्रवार को पहले जत्थे में रवाना होना हैए उन्हें वीरवार को भगवती नगर स्थित यात्री निवास में प्रवेश दिया गया। यात्री निवास में देर शाम तक करीब तीन हजार श्रद्धालु पहुंच चुके थे। श्रद्धालुओं के आने से पूरा माहौल शिवमय हो गया है। यात्री निवास व आसपास के इलाके में हर तरफ भोलेनाथ की महिमा का गुणगान हो रहा है। यात्री निवास के भीतर व बाहर श्रद्धालुओं के लिए कई लंगर नगाए गए हैंए जहां शाम को श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धाए आस्था व उत्साह के साथ भगवान शिव की आरती में हिस्सा लिया। देर शाम को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी यात्री निवास का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दोनों आधार शिविर बालटाल और नुनवन भी शिव की नगरी में बदल चुके हैं। प्रशासनिक अमला और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारी व कर्मी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हैं और व्यवस्था में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। पेजयल से लेकर बिजली और ठहरने के प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया गया है। लंगर सेवा भी शुरू कर दी गई है। आधार शिविर से लेकर यात्रा मार्ग और पवित्र गुफा तक सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जम्मू से प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालु इन्हीं दोनों आधार शिविरों से अपनी यात्रा शुरू करेंगे।

Previous articleपाकिस्तानी खूबसूरत लड़कियों के गिरोह के निशाने पर भारतीय अधिकारी, फोटो जारी
Next articleJammu-Kashmir: सांबा जिले के बाद अब कठुआ में मिले फर्जी पंजीकरण, 123 यात्रियों के साथ ठगी