Home featured जम्मू के शाला मार अस्पताल में जानिये कौन बन रहा इलाज में...

जम्मू के शाला मार अस्पताल में जानिये कौन बन रहा इलाज में बाधा, आखिर क्यू हैं मरीज परेशान

86

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि आभा एप मरीजों के इलाज में बाधा बन रहा है। पंजीकृत नहीं होने से लाइन में लगने के बाद भी बिना इलाज करवाए मरीज लौट रहे हैं। श्री महाराजा गुलाब सिंह ;एसएमजीएसद्ध शालामार अस्पताल में एप को भी डाउनलोड करने के बाद ही पंजीकरण हो रहा है। इसके साथ ही महिलाओं और बुजुर्गों का कहना है कि वह फोन का इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे में समस्या आ रही है। जानकारी के अनुसार एक गर्भवती महिला ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के लिए सुबह से लाइन में लगी है। चक्कर आने के कारण अब बाहर से अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मजबूर है। बुजुर्ग ने बताया कि मोबाइल नहीं होने के कारण इलाज करवाने में असमर्थ हैं। कुंती देवी ने बताया .सुबह से लाइन में खड़ी हूं और आगे पहुंची तो आभा एप डाउनलोड कर लाइन में लगने के लिए कहा। दो बार चक्कर खाकर गिर चुकी हूंए लेकिन अभी तक इलाज नहीं करवा पाईं। बख्शी नगर अस्पताल से आई थीं। गुड्डी देवी ने बताया . 8 दिन पहले भर्ती थीए क्योंकि खून की कमी हो गई थी। किडनी में भी दिक्कत है। दिनभर लाइन में लगी हूं। इसके साथ ही सिर्फ चेकअप करवाने आई थी। अब इस हालत में किस विभाग के पास जाऊं। मोबाइल चलाना भी नहीं आता है। इसी तरह मंगत राम ठाकुर ;75द्ध सुबह से इलाज करवाने के लिए बैठे रहे। उनकी पर्ची भी नहीं बनी। पोते को फोन कर बुलाया ताकि उनका इलाज हो सकेए लेकिन वह भी नहीं पहुंचा। बता दें कि दोपहर दो बजे तक इलाज के लिए संघर्ष करते दिखे।

Previous articleJammu: अब कुछ इस तरह से हो रही नशीली दवा की तस्करी, 67 हजार की गोलियां बरामद
Next articleJammu: कल जम्मू में गृहमंत्री की रैली, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी