आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीसी ऊधमपुर की फोटो का इस्तेमाल कर साइबर जालसाजों ने जिला के कई अधिकारियों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज अमेजॉन पे लिंक से रुपयों की मांग की है। इसके साथ ही डीसी ऊधमपुर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसका सक्रीनशॉट शेयर कर लोगों को इस फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट की जानकारी देते हुए सतर्क रहने को कहा है।आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय साइबर ठगी करने वाले वरिष्ठ नौकरशाहों व जिला अधिकारियों व गणमान्य लोगों की तस्वीर वाले फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बना कर लोगों से पैसों की मांग कर ठगी कर रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के वरिष्ठ नौकरशाह व जनजातीय मालों के सचिव डॉ. शाहित इकबाल की तस्वीर का इस्तेमाल कर कई लोगों को संदेश भेज कर पैसों की मांग की। बताया यह भी जा रहा है कि अब साइबर ठगी करने वालों ने इन ठगों ने डीसी ऊधमपुर कृतिका ज्योतसना की तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना कर वीरवार सुबह जिला के कई अधिकारियों व अन्य लोगों को उनकी प्रोफाइल फोटो वाले इस फर्जी अकाउंट से मैसेज भेज कर उनसे अमेजॉन पे गिफ्ट कार्ड के माध्यम से पैसे भेजने की मांग की। +91 6350627992 नंबर वाले इस अकाउंट से भेजे गए इन संदेशों पर जब अधिकारियों को संदेह हुआ तो उन्होंने डीसी ऊधमपुर से संपर्क किया। जिसके बाद डीसी ऊधमपुर को इस बात संज्ञान हुआ। इसके बाद डीसी ऊधमपुर ने ट्वीटर हैंडल पर उक्त नंबर से बने साइबर ठगों द्वारा फर्जी अकाउंट बना कर भेजे गए संदेश का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर लोगों को इसके फर्जी होने की जानकारी देकर सतर्क किया। उन्होंने इस प्रकार का कोई संदेश या काल आने पर फौरन पुलिस को सूचित करने को कहा है।इस बारे में डीसी ऊधमपुर कृतिका ज्योत्सना ने बताया कि आज सुबह जैसे ही उनको उनके फोटो लगा कर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना कर लोगों को पैसों की मांग वाले संदेश भेजने की जानकारी हुई। बिना देरी के ट्वीटर हैंडल सहित अन्य इंटरनेट मिडिया पर इन संदेशों के फर्जी होने की जानकारी साझा कर लोगों को स्तर्क कर दिया गया। उन्होंने बताता कि पुलिस के साइबर सेल में भी इस मामले की शिकायत कर दी गई है।