मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में छठे वेतन आयोग के तहत सरकारी विभागों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में सरकार ने सात फीसदी की बढ़ोतरी की है। बता दें कि इस बाबत बुधवार को वित्त विभाग के आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव विवेक भरद्वाज ने आदेश जारी किया।
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि जहालांकि प्रदेश में ज्यादातर सरकारी विभागों के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत ही महंगाई भत्ता मिल रहा है। कुछ कर्मचारी, जो स्वायत्त संस्थाएं, निगम व प्राधिकरण में आते हैं, और उन्हें छठे वेतन आयोग के तहत वेतन मिल रहा। उनको एक जनवरी 2022 से बढ़े हुए डीए का लाभ मिलेगा। अगले माह मिलने वाला जून के वेतन में कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन और एरियर भी मिलेगा।